Azamgarh

Apr 08 2024, 19:34

भट्टा मजदूरों को बंधक बनाकर भट्टा मालिक ने पर मजदूरी नहीं देने के साथ मारने पीटने का आरोप, मजदूरों ने किया सीओ आफिस का घेराव

संतोष कुमार मिश्र बूढ़नपुर ।

बूढ़नपुर आजमगढ़ जिले के पाकड़पुर गनवारा माहुल भट्ठे पर काम कर रहे धरमू, सरोज, बेचू, सीताराम, रेखा, सुनील, वन्दना, सफीक, गोलू, विमला, सहित 14,मजदूरों ने बताया कि हम लोग हीरापुर मचहटी थाना चंदवक जिला जौनपुर के है। हम सभी 800 रूपये प्रति हजार के हिसाब से ईट की पथाई करते थे। भट्टा के मालिक सफीक उर्फ तारुख खान, के यहां हम सभी मजदूरों ने डेढ, डेढ़ लाख ईट पथाई की थी।

जिसकी मजदूरी कुल एक लाख बीस हजार रुपए हुई थी। भट्टा मालिक द्वारा खाना खर्चा के नाम पर सिर्फ बीस हजार रुपए दिया गया। पैसा देने से मालिक आना कानी करने लगा। हम मजदूरों ने कहा कि होली का समय है मजदूरी दे दीजिए। मालिक ने 29 मार्च को बुलाया लेकिन पैसा नहीं दिया। जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए अपने भाई व ने 15,16 अज्ञात गुंडों द्वारा मारा पीटा गया।

भट्ठे से कुल 14 लोग अपनी जान बचाकर भाग गए। अपने परिचित अधिवक्ता से संपर्क किया तो उनके द्वारा अहरौला थाने में सूचना दी गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इस बात को लेकर भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर आज तहसील बूढ़नपुर सी ओ कार्यालय पर आ गए। और कार्यवाही की मांग करने लगे। सी ओ बूढ़नपुर किरन पाल सिंह ने भट्टा में काम करने वाले मजदूरों को मामले की जांच कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।

Azamgarh

Apr 08 2024, 17:22

आजमगढ़:-सम्मान एवं विदायी समारोह का हुआ आयोजन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील सभागार में लेखपाल संघ फूलपुर के द्वारा सम्मान समारोह एवं विदायी समारोह का अयोजन किया गया । सेवानिवृत्त लेखपाल , नवागत लेखपाल , पदोन्नति करने वालो के अलावा लेखपाल संघ फूलपुर के अध्यक्ष करुणेश सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी में संगठन मंत्री पद पर निर्वाचित किये जाने को लेकर माल्यार्पण के स्वागत किया गया ।

लेखपाल संघ फूलपुर के द्वारा तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह और तहसीलदार चमन सिंह की मौजूदगी में सम्मान समारोह और विदायी समारोह आयोजित किया गया । लेखपाल पद से समरजीत यादव ,राम प्रवेश यादव और कानूनगों पद से राम नयन ,यशवंत के सेवानिवृत्त होने पर अंगवस्त्रम ,रामायण ,छाता और अन्य उपहार देकर भावभीनी बिदाई दिया गया ।

कानूनगों पद से पदोन्नति करके राजेन्द्र प्रसाद को नायब तहसीलदार बनाये जाने पर लोगों माल्यार्पण कर स्वागत किया । वही लेखपाल संघ फूलपुर के अध्यक्ष करुणेश सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी में संगठन मंत्री पर निर्वाचित किये जाने पर राजस्व के सभी लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति होकर भी सेवा करते रहे यह बड़ी बात है ।

कदमी अपने दायित्वों से सेवानिवृत्त होते है । कर्मो से नही हमारा एक कर्म ऐसा है ,जो हमे जीवन पर्यन्त बोध कराता है ,वह है परिवार और समाज । उस उत्तदायित्व का निर्वहन करके नए समाज का निर्माण करते है ।

तहसीलदार चमन सिंह ने कहा कि जितने भी साथी सेवानिवृत्त हो रहे है ,वह अपनी यादे और कार्य करने की शैली छोड़ के जा रहे है । उनके किये गए अच्छे कार्यो को ग्रहण करके आगे चलना हमारी परंपरा रही है । अध्यक्षता करुणेश सिंह एवं संचालन कृष्ण कुमार यादव ने किया । इस अवसर पर बार संघ के अध्यक्ष श्रीराम यादव ,मंत्री घनश्याम तिवारी , जिलाध्यक्ष अंजनी तिवारी ,जिलामंत्री लालधर यादव ,शकील अहमद ,वासुदेव यादव, राकेश पाण्डेय ,सोनू गिरी ,गंगा प्रस्ताव ,धर्मेंद्र, सन्तोष ,यशपाल चौहान, महेश प्रजापति ,सुखबीर , विशाल सिंह आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Apr 08 2024, 13:53

आजमगढ़:-अज्ञात कारणों से चार पहिया वाहन में लगी आग सुजुकी कार जलकर हई खाक

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुवारा कला गांव निवासी मो0आदिल की चार पहिया वाहन सुजुकी कार में आग लगनें से जलकर खाक हो गई।

रविवार को मो0आदिल दिन में अपनी कार से कहीं गया था और सायं लगभग छ बजे कार से घर वापस आया और मारुती सुजुकी कार को दरवाजे के सामने आम के पेड़ के नीचे खड़ी करके अपने घर में चला गया और खाना पीना खाकर सो गया रात लगभग एक बजे पड़ोसी ने दरवाजे पर खड़ी कार को धू धू कर जलते देखा तो शोर मचाते हुए आदिल के घर की खिड़की पीटना शुरु किया तो मो0आदिल और परिवार के सदस्य नींद से जगे तब कार में आग लगनें की जानकारी हुई तो दरवाजा खोलकर घर से बाहर आए तो देखा कि कार धू धू कर जल रही है और आग की लपटें उपर उठ रहीं हैं तो आनन फानन में जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी तथा वाहन में अंदर रखा हुआ वाहन का कागजात भी जल गया तथा आम के फल लिए हुए दो बृक्ष भी आंशिक रूप से झुलस गए।

Azamgarh

Apr 08 2024, 13:42

चैत्र नवरात्र 2024 कब से शुरू हो रहा है, जानिए

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::सनातन हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है। नवरात्रि के पावन दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की नवरात्रि के नौ दिनों तक भक्त व्रत रखते हैं और विधि-विधान से माता रानी की पूजा करते हैं।

प्रथम दिन घटस्थापना की जाती है और अखंड ज्योति जलाई जाती है। वैसे तो नवरात्रि के हर दिन का बहुत महत्व होता है, लेकिन आखिरी के तीन दिन सप्तमी, महाअष्टमी और महानवमी अधिक महत्वपूर्ण माने जाते हैं। अष्टमी और नवमी पर घर-घर में पूजा, हवन, कन्या पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। वहीं जो लोग नौ दिन का व्रत रखते हैं वे अष्टमी-नवमी पर इसका पारण करते हैं

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी कब

नवरात्रि के नौ दिनों तक भक्त व्रत रखते हैं और विधि-विधान से माता रानी की पूजा करते हैं। पहले दिन घटस्थापना की जाती है और अखंड ज्योति जलाई जाती है। इस वर्ष 09 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है।

इस बार घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा

माता रानी की विदाई हाथी पर होगी जो कि शुभ माना गया है।

माता रानी का घोड़े पर आगमन अशुभ माना जाता है लेकिन हाथी पर विदाई शुभ माना जाता है इसलिए समाज एवं देश के लिए मिला-जुला फल रहेगा।

चैत्र नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल के अनुसार 09 अप्रैल 2024को रेवती नक्षत्र वैधृति योग मीन राशि में बुध शुक्र चंद्र स्थिति रहेंगे जो कि शुभकारी है ।

कलश स्थापना- सुबह 06.00 सुबह 10.14मिनट तक

अभिजीत मुहूर्त - सुबह 11.56 - दोपहर 12.46मिनट तक

चैत्र नवरात्रि अष्टमी तिथि

नवरात्रि के आठवें दिन महा अष्टमी मनाई जाती है और मां महागौरी की पूजा होती है। इस बार चैत्र शुक्ल की अष्टमी तिथि 15 अप्रैल 2024 को दोपहर 03.16 मिनट से शुरू होगी और 16 अप्रैल 2024 को दोपहर 04.17 पर समाप्त होगी। ऐसे में चैत्र नवरात्रि में महाष्टमी 16 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी

चैत्र शुक्ल की नवमी तिथि 16 अप्रैल को दोपहर 04.18से शुरू होकर 17 अप्रैल 2024 को शामं 05.22 तक रहेगी। ऐसे में नवरात्रि की महानवमी 17 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन देवी की नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। साथ ही इसी दिन दोपहर 12बजे के नवरात्रि व्रत का पारण भी किया जायेगा ।

चैत्र नवरात्रि की महानवमी पर राम नवमी यानी प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है*।

ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल

मो - 9450 591 477

Azamgarh

Apr 08 2024, 13:41

मंडल कोयलसा के शक्ति केंद्र बूथ समिति भटौली की बैठक हुई सम्पन्न

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर (आजमगढ़) । भाजपा मंडल कोयलसा के शक्ति केंद्र बूथ समिति की बैठक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि के रुप में लोक सभा प्रभारी लालगंज घनश्याम पटेल रहे।

बैठक का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष रमाशंकर वर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कोयलसा प्रिंस सिंह मोंटी ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रुप में भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह रहे। बैठक को प्रवीण कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, विपिन सिंह आदि ने किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि घनश्याम पटेल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता को गांव में जाकर लाभार्थी योजना के तहत जो लोग योजना का लाभ उठा रहे हैं। वह अपने साथ एक दूसरे को भी जोड़ने का काम करें , आज जनता खुशहाल है। चाहे वह केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार सभी लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।

पहले बिचौलिए बीच में योजना को खत्म करने काम करते थे अब योजना का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी देश को विकसित देश बनाने के प्रयास में लगातार लगे हुए हैं। ऐसे में हमे और आपको सहयोग करने की जरूरत है। इस मौके पर धर्ममणि पांडेय, अजय पाण्डेय, देवेंद्र सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, पूनम देवी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

Apr 08 2024, 13:40

आजमगढ़:-सड़क दुर्घटना में गाड़ी पलटने से युवक की मौत

डॉ एसके यादव,मार्टीनगंज(आजमगढ़)।दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टिनगंज गंभीरपुर मार्ग पर आमनावें गांव के पास बीती रात में चार पहिया वाहन सड़क के किनारे रोड बनाने के लिए खोदे गए करीब 10 से 15 फीट खाई में गिरे हुए चार पहिया वाहन को राहगीरों ने देखा धीरे-धीरे रात में ही भीड़ वहां पर इकट्ठा हो गई राहगीरों ने देखा की गाड़ी में मोबाइल बज रही है तो किसी राजगीर ने साहस कर खाई में उतरकर के दरवाजा खोल करके मोबाइल निकाला और फोन पर बात किया।

तब परिजनों को सूचना लगी मौके पर पहुंचकर परिजनों ने बताया कि यह जगदीश पुत्र राजेंद्र राजभर30 ग्राम गोठांव थाना वरदह निवासी हैं अपनी बुआ के घर बनगांव थाना दीदारगंज आए हुए थे करीब 9:00 बजे खाना खाकर घर वापस जा रहे थे राहगीरों की मदद से परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर ले गए लेकिन वहां मौके पर कोई डॉक्टर नहीं मिला तो परिजन बाजार में किसी निजी चिकित्सक के यहां चले गए वहां पर हालत खराब देख किसी डॉक्टर ने भरती नहीं लिया तो फिर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चले आए परिजनों का कहना था कि तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न मिलने से जगदीश की मौत हो गई और परिजनों ने शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखकर ही हंगामा किया ।

रात में ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई लेकिन परिजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आने तक शव का पोस्टमार्टम कराने देने से इनकार कर दिया आज सुबह करीब 6:00 बजे तहसीलदार राजू कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कराई और रात में तैनात डाक्टर और स्टाफ के खिलाफ उचित कार्रवाई और तहसीलदार के द्वारा आर्थिक सहायता के आश्वासन पर परिजन लाश का पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।

मृतक पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था 3 महीने पहले पंजाब से घर लौटा था मृतक के पत्नी का नाम मंजू है मृतक के पास 4 वर्ष का एक बेटा है मृतक की पत्नी इस समय गर्भवती है।

थानाध्यक्ष निरीक्षक अखिलेश कुमार

कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Azamgarh

Apr 07 2024, 17:42

आजमगढ़:-ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी 15बीस्सा गेहूं हुआ स्वाहा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर( आजमगढ़): फूलपुर तहसील के सज‌ई गांव में खेत मे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका।

सजई गांव निवासी राम रत्न पुत्र रामदुलार की गेहूं की फसल में दिन में 2बजकर 40 मिनट पर ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। जिससे 15 बीस्सा गेहूं जल गया।ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया। सज‌ई ग्राम प्रधान इन्द्र राज यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर की स्पार्किंग से 15 बीस्सा गेहूं जल गया। आगे खावा था जिससे आगे नहीं बढ़ पाया ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया।

Azamgarh

Apr 07 2024, 15:52

आजमगढ़ : भाकपा की बैठक में लोकसभा जीतने की बनी रणनीति

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आज़मगढ़)। रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी की बैठक दलालघाट स्थित पार्टी कार्यालय पर वरिष्ट कामरेड कमला राय की अध्यक्षता में हुई।बैठक में लोकसभा चुनाव क्षेत्र लालगंज से पार्टी उम्मीदवार गंगादीन के समर्थन में पार्टी संगठन और जन संगठनों को चुस्त दुरुस्त करने की रणनीति बनाई गई।

बैठक को संबोधित करते हुये भाकपा जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र हरि पांडेय ने बताया कि लालगंज लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी की मजबूती के लिये 13 अप्रैल को तहसील निज़ामाबाद स्थित भाकपा कैम्प कार्यालय के पास जिला स्तरीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं उप्र प्रभारी डॉ. गिरीश शर्मा के साथ भाकपा उप्र राज्य सचिव कामरेड अरविंद राज स्वरूप मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।

अन्य वक्ताओं ने भी पार्टी संगठन की लोकसभा क्षेत्र लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत हर विधान सभाओं में अप्रैल माह के अंदर जन सम्पर्क करके पार्टी को गति देने के साथ ही आर्थिक संसाधनों को जुटाने पर बल दिया गया।

बैठक में किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज़ बेग,खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष खरपत्तू राजभर,लोकसभा क्षेत्र लालगंज से पार्टी उम्मीदवार गंगादीन,राज्य परिषद सदस्य रामाज्ञा यादव,नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष शेख मोहम्मद ओबैदुल्ला,हरिगेन राम,बशीर मास्टर,दुर्बली राम,अधिवक्ता अशोक राय,राजनरायन, मखड़ू राजभर मौजूद रहे।

Azamgarh

Apr 06 2024, 20:06

*आजमगढ़ :भारतीय जनता पार्टी ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर स्थापना दिवस,ध्वज फहराया कर पार्टी पदाधिकारियों संघ धूमधाम से मनाया गया।पार्टी का ध्वज भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,जिला अध्यक्ष आजमगढ सदर श्रीकृष्ण पाल और जिला प्रभारी आजमगढ़ सदर अशोक सिंह ने ध्वज फहरा कर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।सिविल लाइंस स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि लालगंज इकाई इस बार स्थापना दिवस को यादगार बनाना चाहती है।आज स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी का हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर घर लाभार्थियों से संपर्क किया।हर बूथ पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया साथ में ध्वज फहराया कर हर बूथ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।हर बूथ पर प्रवासी कार्यकर्ता पहुंचकर पार्टी के गौरवशाली अतीत, विस्तार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए देश व प्रदेश के विकास और गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में बताएंगे। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने और बूथ विजय पर चर्चा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना से पहले जनसंघ में काम किए कार्यकताओं का स्वागत और सम्मान किया गया।

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर पंचायत मार्टिनगंज से भानु प्रताप यादव,चंद्रकेश पांडेय,मोनु गौतम,गुड़िया राजभर,सोहन लाल गौतम,गोविंद गौतम,धर्मेंद्र यादव,अनूप राजभर व अन्य सभासदों और उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी की रीतियों और नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

जिला अध्यक्ष सदर आजमगढ़ श्री कृष्ण पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर जिले के कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आज बीजेपी की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव ,लोक सभा संयोजक माहेश्वरी कान्त पांडेय, नगर अध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा,जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव,विवेक निषाद,सूरज सिंह,सौरभ कनौजिया,जिला महामंत्री युवा मोर्चा अंकुर राय, भोलू राय, अवनीश चतुर्वेदी, नीरज सिंह, योगेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Azamgarh

Apr 06 2024, 20:05

*आईए जानते हैं सूर्य ग्रहण कब लग रहा है*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: वर्ष 2024का पहला सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल2024 को लगेगा और यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण 08 अप्रैल को रेवती नक्षत्र मीन राशि में रात 09 बजकर 13 मिनट से शुरू हो जाएगा जो रात के करीब 2 बजकर 20 मिनट पर खत्म होगा।: चैत्र नवरात्रि के शुरू होने से एक दिन पहले चैत्र अमावस्या पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। 8 अप्रैल को चैत्र अमावस्या है और इस दिन सूर्य ग्रहण लगेगा फिर अगले दिन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर चैत्र नवरात्रि आरंभ हो जाएगी नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की भारत में इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा

वर्ष 2024 का पहला सूर्य ग्रहण

वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा और यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 13 मिनट से शुरू हो जाएगा जो रात के करीब 2 बजकर 20 मिनट पर खत्म होगा। यह ग्रहण कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, नीदरलैंड, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंग्डम और वेनेजुएला समेत दुनिया के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा

भारत में नहीं दिखेगा यह सूर्य ग्रहण

इस सूर्य ग्रहण के नजारे को भारत में नहीं देखा जा सकेगा क्योंकि यह सूर्य ग्रहण रात को लगेगा।

ग्रहण का सूतक काल

हिंदूधर्म शास्त्र के मान्यताओं में सूर्य ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है। ग्रहण के शुरू होने के कुछ घंटों पहले सूतक काल शुरू हो जाता है। सूतक काल के आरंभ होने पर किसी भी तरह का शुभ काम या पूजा-पाठ करना वर्जित होता है। सूर्य ग्रहण लगने पर सूतक काल ग्रहण के शुरू होने के 12 घंटे पहले लग जाता है वहीं चंद्र ग्रहण पर सूतक काल ग्रहण लगने के 09 घंटे पहले लगता है। भारत में सूर्य ग्रहण नहीं रहेगा इस कारण से इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा। ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकेश शुक्ला 9450 591 477